बॉर्डर से 18 गाय, बैल व बछड़ा जब्त
सोनबरसा : कन्हौली बीओपी के अवर निरीक्षक मेमो मोंग की अगुआई में जवानों ने शुक्रवार की रात भलुआहा-खुटौना के बीच पीलर संख्या 328 के समीप नाका लगा कर 18 गाय, बैल व बछड़ा जब्त किया है. तस्कर नेपाल सीमा में फरार होने में सफल रहे. जब्त मवेशी की कीमत एक लाख सात हजार आंकी गयी […]
सोनबरसा : कन्हौली बीओपी के अवर निरीक्षक मेमो मोंग की अगुआई में जवानों ने शुक्रवार की रात भलुआहा-खुटौना के बीच पीलर संख्या 328 के समीप नाका लगा कर 18 गाय, बैल व बछड़ा जब्त किया है. तस्कर नेपाल सीमा में फरार होने में सफल रहे. जब्त मवेशी की कीमत एक लाख सात हजार आंकी गयी है.
सभी मवेशी को कस्टम के हवाले कर कार्रवाई की जा रही है. बताया गया है कि सूचना के आधार पर नाका लगाया गया था. मवेशी को जब्त करने में हवलदार एल पमेल सिंह, आशिष घोष, सतवेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, अमरेश कुमार, गोपाल दास व विशाल कुमार शामिल थे. जवानों ने बताया कि नौ गाय, दो बैल व सात बछड़ा पकड़ा गया है. मई से अब तक 13 वीं कार्रवाई छह मई 15 : 26 गाय जब्त किया गया था. कीमत 2.52 लाख आंकी गयी थी. 13 मई 15 : 90 बोतल शराब व दो साइकिल जब्त किया गया था. कीमत 84 हजार थी.
सात जून 15 : छह बैल जब्त किये गये थे. कीमत 70 हजार आंकी गयी थी. आठ जून 15 : 19 हजार 286 रुपये का हार्ड वेयर का सामान जब्त हुआ था. 16 जून 15 : सात मोबाइल जब्त हुए थे. कीमत 17600 थी. उसी दिन चोरी की एक सूमो को नेपाल ले जाते पकड़ा गया था. उसकी कीमत पांच लाख आंकी गयी थी. 15 जुलाई 15 : 1.600 किलो चांदी के आभूषण जब्त किये गये थे. कीमत 57280 आंकी गयी थी.
21 जुलाई 15 : 77 बोतल नेपाली शराब व एक किलो गांजा जब्त हुआ था. कीमत 20875 रुपये आंकी गयी थी. 27 जुलाई 15 : 70 लीटर शराब व एक साइकिल जब्त हुआ था. कीमत 8300 थी. 28 जुलाई 15 : मोबाइल का 65 बैटरी, तीन मोबाइल व एक आयरन जब्त किया गया था. इसकी कीमत 91 हजार आंकी गयी थी. 10 सितंबर 15 : 100 पीस रेडिमेड कपड़ा जब्त हुआ था. कीमत 30 हजार थी. 16 सितंबर 15 : 18 बंडल रजनी गंधा गुटखा व एयर कंप्रेशन जब्त हुआ था. इसकी कीमत 26 हजार 700 आंकी गयी थी.