एक बार सेवा का मौका दें : नसीर
एक बार सेवा का मौका दें : नसीर फोटो नंबर-40, समर्थन देने की अपील करते लोजपा प्रत्याशीबेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी नसीर अहमद ने शनिवार को बलहा मुसहरी, रूपौली व नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को एक बार मौका देने की अपील की. मौके पर विस प्रभारी प्रो […]
एक बार सेवा का मौका दें : नसीर फोटो नंबर-40, समर्थन देने की अपील करते लोजपा प्रत्याशीबेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी नसीर अहमद ने शनिवार को बलहा मुसहरी, रूपौली व नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए मतदाताओं को एक बार मौका देने की अपील की. मौके पर विस प्रभारी प्रो रामचंद्र सिंह, संदीप कुमार, धीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरुण यादव, सुजीत कुमार यादव, महेंद्र राय, भग्यनारायण शर्मा, सुनील कुमार सिंह, विश्वमोहन राम समेत अन्य मौजूद थे.