दो बाइक व 112 लीटर डीजल जब्त

दो बाइक व 112 लीटर डीजल जब्त फोटो नंबर- 3 जब्त बाइक व डीजल के साथ एसएसबी जवान सोनबरसा. एसएसबी जवानों ने सोनबरसा-मलंगवा मुख्य पथ में पिलर संख्या 323 के समीप शनिवार की रात नाका लगा कर दो बाइक, एक साइकिल व 112 लीटर डीजल जब्त किया है. डीजल को भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

दो बाइक व 112 लीटर डीजल जब्त फोटो नंबर- 3 जब्त बाइक व डीजल के साथ एसएसबी जवान सोनबरसा. एसएसबी जवानों ने सोनबरसा-मलंगवा मुख्य पथ में पिलर संख्या 323 के समीप शनिवार की रात नाका लगा कर दो बाइक, एक साइकिल व 112 लीटर डीजल जब्त किया है. डीजल को भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार कंपनी कमांडर मान सिंह के नेतृत्व में हवलदार मस्त राम, राहुल यादव, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार व मिथिलेश आदि जवान नाका लगाये थे. इस दौरान तस्करों को जवानों के मौजूद होने की आहट महसूस हुई कि वे बाइक व साइकिल के साथ ही डीजल को छोड़ नेपाल सीमा में भाग गये. पल्सर बाइक का नंबर- ज3प/5763 व दूसरी बाइक डिस्कॉभर का नंबर- ज7प/3774 है. जब्त बाइक व डीजल की कीमत एक लाख 12 हजार 640 रुपये आंकी गयी है. उक्त सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version