सूचना की मांग करने पर मिली चेतावनी

सूचना की मांग करने पर मिली चेतावनी विद्युत विपत्र का है मामला सीतामढ़ी. नगर के वार्ड नंबर-24 श्री महावीर आश्रम, सीताघाट निवासी राधेश्याम विकल को आरटीआइ के तहत विद्युत कार्यपालक अभियंता से सूचना मांगने पर उन्हें चेतावनी दी गयी है. आरटीआइ को अधिकारी कैसे मजाक बना कर रख दिये हैं, यह मामला उसी का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

सूचना की मांग करने पर मिली चेतावनी विद्युत विपत्र का है मामला सीतामढ़ी. नगर के वार्ड नंबर-24 श्री महावीर आश्रम, सीताघाट निवासी राधेश्याम विकल को आरटीआइ के तहत विद्युत कार्यपालक अभियंता से सूचना मांगने पर उन्हें चेतावनी दी गयी है. आरटीआइ को अधिकारी कैसे मजाक बना कर रख दिये हैं, यह मामला उसी का एक नमूना है. मामला जून-15 के कथित गलत विद्युत विपत्र से संबंधित है. क्या है पूरा मामला सहायक विद्युत अभियंता, सीतामढ़ी से श्री विकल ने शिकायत की है. बताया है कि बगैर मीटर रीडिंग किये कार्यालय में बैठ कर विपत्र तैयार कर लिया जाता है जो ग्राहक के साथ अन्याय व धोखा है. कहा है कि गलत विपत्र को ले अब तक तीन बार शिकायत कर चुके हैं. विकल ने बताया है कि जुलाई 2008 के विपत्र में उनकी कुल बिजली खपत 1315 यूनिट बतायी गयी थी. मई 11 में बढ़ कर 1340 यूनिट हो गयी. प्रतिमाह 40 यूनिट खपत की दर से अप्रैल 15 तक उनसे बिल की वसूली की गयी है. बाहर रहने के कारण मई 15 के बिल का भुगतान नहीं कर सके. जून 15 का बिल मिलने पर पाया कि उस पर 11 माह का खपत गलत दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने विपत्र में सुधार करने की मांग की थी. बाद में उक्त पूरे मामले को लेकर 21 सितंबर 15 को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सीतामढ़ी के लोक सूचना पदाधिकारी से सूचना की मांग की. आवेदक को एसएमएस से सूचना दी गयी है कि उनका विपत्र 20 हजार 923 रुपये का है. 24 अक्तूबर के पूर्व जमा नहीं करने पर उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version