विशाल कलश शोभायात्रा निकली
विशाल कलश शोभायात्रा निकली फोटो-22 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं, 23 मां दुर्गा के स्वरूप में एक कन्यारीगा. स्थानीय मिल बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मिल बाजार, पंछोर, संग्रामफंदह होते हुए पुरानी धार बागमती में जल लेकर पुन: दुर्गापूजा स्थल पहुंची. कलश यात्रा […]
विशाल कलश शोभायात्रा निकली फोटो-22 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं, 23 मां दुर्गा के स्वरूप में एक कन्यारीगा. स्थानीय मिल बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मिल बाजार, पंछोर, संग्रामफंदह होते हुए पुरानी धार बागमती में जल लेकर पुन: दुर्गापूजा स्थल पहुंची. कलश यात्रा में इलाके के हजारों गणमान्य लोग उपस्थित थे. 501 कुंवारी कन्या कलश के साथ यात्रा में शामिल हुई. पूजा समिति के अध्यक्ष साधु यादव, राजेश कुमार, धनुषी महतो, रामदेव महतो, अमरनाथ कुमार, चंदन कुमार, रामेश्वर पूर्वे समेत कई लोग शोभायात्रा में शामिल थे.