चचरी पुल नहीं बनने से वोटर खफा

चचरी पुल नहीं बनने से वोटर खफा ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का निर्णय रून्नीसैदपुर. प्रखंड की तिलक ताजपुर पंचायत के भरथी गांव के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं राज्य निर्वाचन आयोग, पटना को भी अवगत कराया गया है. रविवार को ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:38 PM

चचरी पुल नहीं बनने से वोटर खफा ग्रामीणों का वोट बहिष्कार का निर्णय रून्नीसैदपुर. प्रखंड की तिलक ताजपुर पंचायत के भरथी गांव के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं राज्य निर्वाचन आयोग, पटना को भी अवगत कराया गया है. रविवार को ग्रामीणों की बैठक पंचायत सदस्या किरण देवी की अध्यक्षता में व पंच बैद्यनाथ सिंह की मौजूदगी में हुई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार के अनुरोध के बाद भी प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र पर वोटरों के जाने के लिए चचरी पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. राम जानकी मंदिर, भरथी के परिसर में हुई बैठक के दौरान कहा गया कि बागमती तटबंध के अंदर बसे इस गांव को अब तक पुनर्वासित नहीं किया गया है. बिजली की सुविधा नदारद है. ग्रामीणों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. लोस चुनाव का किये थे बहिष्कार पुनर्वासित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का बहिष्कार किया था. मौके पर दिग्विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह, कुशेश्वरी देवी, अभय सिंह, देवेंद्र सिंह, परशुराम सिंह, आलोक कुमार, श्रीनारायण सिंह, उपेंद्र सिंह, गौरव कुमार, कौशल्या देवी, भवानी देवी, उर्मिला देवी, सविता देवी, पुष्पा देवी, मालती देवी, रागिनी सिन्हा, कौशल सिंह, संजु सिंह व प्रभात कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version