नष्ठिा के साथ करें विधि-व्यवस्था में सहयोग : डीएम
निष्ठा के साथ करें विधि-व्यवस्था में सहयोग : डीएम फोटो-5 झंडे को सलामी देते डीएम, 6 स्वागत गान गाती छात्राएं, 7 मौजूद स्काउट के बच्चेभारत स्काउट और गाइड द्वारा दुर्गापूजा सेवा शिविरडीएम राजीव रौशन ने झंडोत्तोलन कर किया उद्घाटनबच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्य एवं गायन का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. भारत स्काउट और गाइड द्वारा […]
निष्ठा के साथ करें विधि-व्यवस्था में सहयोग : डीएम फोटो-5 झंडे को सलामी देते डीएम, 6 स्वागत गान गाती छात्राएं, 7 मौजूद स्काउट के बच्चेभारत स्काउट और गाइड द्वारा दुर्गापूजा सेवा शिविरडीएम राजीव रौशन ने झंडोत्तोलन कर किया उद्घाटनबच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्य एवं गायन का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. भारत स्काउट और गाइड द्वारा रविवार को स्थानीय नगरपालिका मवि स्थित कार्यालय में दुर्गापूजा सेवा शिविर का आयोजन किया गया. डीएम राजीव रौशन ने झंडोत्तोलन कर इसका विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने स्काउट एवं गाइड के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूरी निष्ठा और दायित्व के साथ विधि-व्यवस्था में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त रामकृपाल शर्मा ने फूलों का गुलदस्ता देकर डीएम को सम्मानित किया. उप सभापति गौरी शंकर चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. जिला संगठन आयुक्त कैलाश सिंह ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों एवं बच्चियों ने नृत्य, गायन, वादन एवं पिरामिड का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. डीएम ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की. प्रधानाध्यापक विपिन कुमार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जिला क्वाटर मास्टर रामचंद्र प्रसाद के अलावा राम जानकी महतो, राम नारायण पासवान, उदय चंद्र मिश्र, सुशील कुमार, शारदा शंकर सिंह, मीरा सुंदरम, कृष्ण विनोद ठाकुर, समाजसेवी मुकेश ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.