profilePicture

बल प्रयोग पर समिति के अध्यक्ष का यू-टर्न

बल प्रयोग पर समिति के अध्यक्ष का यू-टर्न सीतामढ़ी/रीगा. स्थानीय मिल चौक बाजार स्थित दुर्गापूजा समिति के कलश शोभायात्रा के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के कल की बात पर अध्यक्ष साधु यादव ने सोमवार को यू-टर्न ले लिया. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष नफीस अहमद की मौजूदगी में समिति के सदस्यों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

बल प्रयोग पर समिति के अध्यक्ष का यू-टर्न सीतामढ़ी/रीगा. स्थानीय मिल चौक बाजार स्थित दुर्गापूजा समिति के कलश शोभायात्रा के दौरान पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने के कल की बात पर अध्यक्ष साधु यादव ने सोमवार को यू-टर्न ले लिया. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष नफीस अहमद की मौजूदगी में समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में श्री यादव ने कहा कि कलश शोभायात्रा के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बल प्रयोग करने की बात को स्वार्थी तत्वों द्वारा हवा उठाया गया है. वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को भेजे गये फैक्स में उनके भी हस्ताक्षर ले लिए गये. बाद में मामले को समझा गया तो वस्तुस्थिति सामने आयी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कलश शोभायात्रा के दौरान किसी के ऊपर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया है. सोची समझी साजिश के तहत स्वार्थी तत्वों द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष की बैठक के बाद मामले का पटाक्षेप कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने पूजा समिति को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

Next Article

Exit mobile version