मां की भक्ति में डुबा पूरा पुपरी नगर
मां की भक्ति में डुबा पूरा पुपरी नगर फोटो नंबर-31 मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु पुपरी. मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़ पड़े. पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजास्थल से […]
मां की भक्ति में डुबा पूरा पुपरी नगर फोटो नंबर-31 मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु पुपरी. मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़ पड़े. पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजास्थल से जुड़े सड़कों को भी सजाया गया है. वही बल्ब, मरकरी व अन्य सामान से सजाये गये . स्टेशन चौक स्थित पूजा पंडाल को अक्षर धाम मंदिर, दिल्ली का स्वरूप दिया गया है. बता दें कि प्रखंड के साकेत वासी बाबा नथुनी दास कुटी, आवापुर, डुम्हारपट्टी, हरिहरपुर व बाजितपुर बौड़ा समेत अन्य स्थानों पर भव्य पंडाल व मां की प्रतिमा बनायी गयी है.