घड़ा से बनाया मां वैष्णव देवी के मंदिर का स्वरूप

घड़ा से बनाया मां वैष्णव देवी के मंदिर का स्वरूप फोटो नंबर- 29 घड़ा से बनाया गया आकर्षक मंदिर. सुरसंड. स्थानीय बाबा गरीब स्थान मंदिर परिसर में मां दुर्गा का पट खुलते ही मां के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी. हर लोग मां की भक्ति में डूबा हुआ है. यहां का हर मार्ग श्रद्धालुओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

घड़ा से बनाया मां वैष्णव देवी के मंदिर का स्वरूप फोटो नंबर- 29 घड़ा से बनाया गया आकर्षक मंदिर. सुरसंड. स्थानीय बाबा गरीब स्थान मंदिर परिसर में मां दुर्गा का पट खुलते ही मां के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी. हर लोग मां की भक्ति में डूबा हुआ है. यहां का हर मार्ग श्रद्धालुओं से पटा हुआ है. सभी रास्ते की साफ-सफाई करा दी गयी है. जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये हैं. रोशनी की व्यवस्था ऐसी है कि रात-दिन का अंतर मिट गया है. भव्य पंडाल व आकर्षक तोरण द्वार बनाया गया है. मेला में मनोरंजन के तरह-तरह के साधन हैं. झूला के अलावा प्रोजेक्टर से धार्मिक फिल्में, जागरण कार्यक्रम व नाटक का भी आयोजन किया गया है. इधर, हजारों कलश को जोड़ कर माता वैष्णव देवी की मंदिर का स्वरूप बनाया गया है जो देखते बन रही है. पूजा स्थल के समीप बाबा शंभु दास ही महाराज बिना अन्न-जल ग्रहण किये सीना पर कलश स्थापित किये हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उधर, जनसेवा संघ, युवा संघ, विद्यार्थी परिषद, दुर्गा पूजा समिति व सर्वोदय युवा संघ की ओर से पेयजल व आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. मुखिया शोभित राउत व पंकज पोद्दार ने बताया कि यहां मां की वैष्णवी पूजा की जाती है. कई बातें हैं, जिससे यहां की पूजा की अलग पहचान है. यहां नेपाल के भी महिला व पुरुष मां के दर्शन व आशीर्वाद को आते हैं.

Next Article

Exit mobile version