3100 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

3100 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा फोटो नंबर-30 कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याएं .पुपरी. स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से मंगलवार को नगर में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 3100 कन्याओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी की झांकी भी निकाली गयी. कई स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:50 PM

3100 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा फोटो नंबर-30 कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याएं .पुपरी. स्थानीय स्टेशन परिसर स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से मंगलवार को नगर में कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 3100 कन्याओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी की झांकी भी निकाली गयी. कई स्थानों पर कुंवारी कन्याओं के लिए फल व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. विधि-व्यवस्था बनाये रखने को बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मुस्तैद थे. शोभायात्रा में शिवजी चौधरी, ब्रज मोहन चौधरी ‘भूषण’, सुंदेश्वर प्रसाद, मोहन पासवान, रंजीत कुमार बबलू, रामबाबू पासवान, राजवंशी प्रसाद, शत्रुघ्न ठाकुर व संतोष शिवहरे समेत अन्य शामिल थे. इधर, साकेत वासी बाबा नथुनी दास कुटी से 1111 कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version