23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने लगाये मां के जयकारे

पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने लगाये मां के जयकारे (पूजा की लीड खबर)प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुल गया. मां के दर्शन को सुबह से ही महिला, पुरुष व बच्चे पूजा स्थलों पर जमा होने लगे थे. हर पूजा पंडालों में पट खुलने से पूर्व […]

पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने लगाये मां के जयकारे (पूजा की लीड खबर)प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खुल गया. मां के दर्शन को सुबह से ही महिला, पुरुष व बच्चे पूजा स्थलों पर जमा होने लगे थे. हर पूजा पंडालों में पट खुलने से पूर्व श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जमा हो गयी थी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जैसे हीं मां के चेहरे से पट हटा कि वहां मौजूद हर लोग मां के जयकारे लगाने लगे. उस दौरान का भक्तिमय माहौल कुछ अजीब हो गया था. हर कोई मां की भक्ति में डूबा हुआ था. सभी मां की एक झलक पाने को आतुर दिखे. वह क्षण भावुक करने वाला था जब विवाहित महिलाओं ने मां दुर्गा की खोइछा भरने की रस्म पूरा की. पूजा समितियों के सदस्यों की कड़ी चौकसी के चलते पूजा पंडालों में भीड़ से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई. भक्ति गीतों से शहर हीं नहीं ग्रामीण इलाके भी भक्तिमय हो गये हैं. यह जिला भले हीं संवेदनशील माना जाता है, पर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के पूर्व त्योहार में शरीक होते हैं. यही कारण है कि पूजा को लेकर जिले के किसी भी क्षेत्र में किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने की बात सामने नहीं आयी है. बावजूद विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व एसपी के स्तर से जिले के 100 से अधिक स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें