सावधान: चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नजर
सावधान: चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नजरशिवहर. सावधान हो, जाइये विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के तेवर तल्ख दिख रहा है.शांतिपूर्ण मतदान में किसी भी तरह का बाधा पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. लोग निडर होकर मतदान करें. इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. […]
सावधान: चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नजरशिवहर. सावधान हो, जाइये विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के तेवर तल्ख दिख रहा है.शांतिपूर्ण मतदान में किसी भी तरह का बाधा पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. लोग निडर होकर मतदान करें. इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचान पदाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने 21 अक्टूबर को प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि सभी बूथों पर अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. हेलीकॉपटर से भी चुनाव के दिनों में निगहबानी की जाएगी. धरती से आसमान तक से प्रशासन की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी. संचार नेटवर्क को भी प्रशासन ने मजबूत कर लिया है. उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील की. कहा कि जिले में 70 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है. पहली नवंबर को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. वोटरों को भी धमकाने वालों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. बीस स्थानों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. 40 बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. सेक्टर पदाधिकारी के गाड़ी पर भी वीडीयोग्राफी दल रहेगा. असामाजिक तत्वों पर कैमरे की भी नजर रहेगी. अर्द्धसैनिक बलों के साथ होमगार्ड और चौकीदार भी बूथों पर तैनात रहेंगे. विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बाइक राइडर गश्त करेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दो टेंपू से 28,29 व 30 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. मौके पर डीडीसी इंदु सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.