शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी : कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने जान की कुरबानी देनेवाले पुलिसकर्मियों की याद में बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी. सलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 3:55 AM

सीतामढ़ी : कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने जान की कुरबानी देनेवाले पुलिसकर्मियों की याद में बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया.

पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी.

सलामी के पश्चात शहीद स्थल पर पुष्प माला चढ़ायी गयी. 21 अक्तूबर को हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. 21 अक्तूबर 1959 को ही एसआइ कर्ण सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ की एक गश्ती दल पर चीनी हॉट स्प्रग्सिं, लद्दाख में चीनी सेना द्वारा घात लगा कर हमला किया गया,
जिसमें 10 भारतीय जवान शहीद हो गये. 16 हजार फुट की लंबाई पर लड़ने वाले उन शहीद जवानों के बलिदान और त्याग को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को स्मृति दिवस मनाया जाता है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा देश के सभी पुलिस बलों के प्रतिनिधि 21 अक्तूबर को हर साल कुरबान होने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी पार्टी लद्दाख भेजी जाती है.
मौके पर मुख्यालय डीएसपी(प्रथम) राजवंश सिंह, मुख्यालय डीएसपी(द्वितीय) राकेश कुमार, परिचारी प्रवर राजू सिंह, उपस्कर शाखा प्रभारी विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी, सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, परिवहन शाखा प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version