बच्चों को अध्यात्म से जोड़े
सीतामढ़ीः प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ग्रामीण महिला सशक्तीकरण अभियान कई शहरों से होते हुए गुरुवार को नगर स्थित निर्मला उत्सव पैलेस में पहुंची. बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आध्यात्मिक, राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से समृद्ध करना है. मौके पर गुजरात से आयी जागृति बहन […]
सीतामढ़ीः प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ग्रामीण महिला सशक्तीकरण अभियान कई शहरों से होते हुए गुरुवार को नगर स्थित निर्मला उत्सव पैलेस में पहुंची. बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आध्यात्मिक, राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से समृद्ध करना है. मौके पर गुजरात से आयी जागृति बहन ने कहा कि बच्चे को प्यार देने व उसकी भावनाओं को समझने की जरूरत है. केंद्र के प्रभारी मधु बहन ने कहा कि बच्चे को अध्यात्म व ईश्वर से जोड़ें.
इससे उसके नैतिक स्तर का विकास होगा. नरकटियागंज प्रभारी बीके अबिता बहन ने कहा कि अभियान के तहत गांव को व्यसन मुक्त मुक्त बनाने, यौगिक खेती व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागृत करना, ग्रामीणों में परस्पर मैत्री, स्नेह व बंधुत्व की भावना को जगाने का प्रयास किया जाता है. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश व डीपीओ कुमार विजयेंद्र के आदेश पर दर्जनों सेविका ने कार्यक्रम में भाग लिया.
बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष इंद्ररानी देवी ने कहा कि सर्व प्रथम स्वयं के प्रति हीन भावना के घेरे से बाहर निकलना होगा. मौके पर समाजसेवी लाल बाबू यादव, डॉ वीणा गुप्ता, मदन प्रसाद, ई राज किशोर नारायण यादव समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. अभियान दल में शीतल, गिरीश भाई, बेतिया की अंजना, मीना व सीता समेत बीस लोग शामिल हैं.