कुरान व हदीस की बातों पर चलने का करे प्रयास
कुरान व हदीस की बातों पर चलने का करे प्रयास रहमानिया कमेटी द्वारा शहीदे करबला कांफ्रेंस का आयोजनसीतामढ़ी. रहमानिया कमेटी मेहसौल के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम दो दिवसीय शहीदे करबला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मेहसौल गोट में कमेटी के अध्यक्ष हाजी हबीबुर्रमान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मौलाना अनहाज अब्दुल वदूद […]
कुरान व हदीस की बातों पर चलने का करे प्रयास रहमानिया कमेटी द्वारा शहीदे करबला कांफ्रेंस का आयोजनसीतामढ़ी. रहमानिया कमेटी मेहसौल के तत्वावधान में शुक्रवार की शाम दो दिवसीय शहीदे करबला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मेहसौल गोट में कमेटी के अध्यक्ष हाजी हबीबुर्रमान की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मौलाना अनहाज अब्दुल वदूद साहब, मौलाना अनहाज मो अजमत अली साहब, मदरसा रहमानिया मेहसौल शांति संदेश केंद्र पटना के मौलाना साजिद चतुर्वेदी साहब, मौलाना खुर्शीद साहब, मौलाना कलीमुल्लाह ने तकरीर की. अपनी तकरीर में मौलाना साहबों ने कहा कि आज के दौर में इसलाम की बतायी हुई बातों को छोड़ कर दकियानूसी रिवाजों को अपना लिया गया है. ताजियों और अखाड़ों के जरिये इस मुहर्रम को मनाते हैं जो कि सरासर गैर इसलामी है. हमलोगों को चाहिए कि कुरान और हदीस में बतायी गयी बातों पर चलने का प्रयास करें, इसी में हमलोगों की भलाई है. पूरे कार्यक्रम का संचालन मो अनीसुर रहमान आजाद ने किया. मालूम हो कि रहमानिया कमेटी की ओर से 2005 से शहीदे करबला कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ी है और साथ हीं ताजिया और अखाड़ा को छोड़ दिया गया है. मौके पर कमेटी के सचिव मो अलाउद्दीन बिस्मिल, मुखिया पति मो रफीक, पंसस आरिफ हुसैन, मो जमील अंसारी, मो अनवर, अब्दुल हई, मो फखरू, अनहाज अब्दुल कादिर, फूल बाबू समेत कई लोग उपस्थित थे.