सौहार्द पूर्वक मना मोहर्रम का त्योहार

सौहार्द पूर्वक मना मोहर्रम का त्योहार फोटो नंबर- 14,15,16,17,18,19,20,21,22,23,24,25,26,27,28,29 व 30 विभिन्न अखाड़ों द्वारा बनाए गए आकर्षक ताजिया, 31 जलसा में शामिल लोगप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जिले में मोहर्रम का त्योहार शनिवार को आपसी भाईचारा व शांति-सद्भाव के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न ताजिया समिति द्वारा शानदार व आकर्षक तरीके से सजाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

सौहार्द पूर्वक मना मोहर्रम का त्योहार फोटो नंबर- 14,15,16,17,18,19,20,21,22,23,24,25,26,27,28,29 व 30 विभिन्न अखाड़ों द्वारा बनाए गए आकर्षक ताजिया, 31 जलसा में शामिल लोगप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. जिले में मोहर्रम का त्योहार शनिवार को आपसी भाईचारा व शांति-सद्भाव के साथ मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न ताजिया समिति द्वारा शानदार व आकर्षक तरीके से सजाया गया ताजिया जुलूस निकाला गया. विभिन्न आखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक अस्त्रों के साथ हैरान कर देने वाला करतब दिखाया गया. शहर के महंत साह चौक,वार्ड नंबर-19 का कौमी इसलामिया अखाड़ा, चंडिहा का नूरी अखाड़ा, नया टोला का शान-ए-हिंद अखाड़ा, मधुबन का हुसैनी अखाड़ा समेत दर्जनों अखाड़ा द्वारा एक से बढ़ कर एक आकर्षक व मनमोहक तरीके से तैयार किए गए ताजिया के साथ हजारों की संख्या में मुसलीम भाइयों ने हुसैन का नारा लगाते जुलूस निकाला. जुलूस शहर के सभी मुख्य मार्गों से गुजर कर ताजिया मिलान कर वापस लौट गया. मधुबन के हजरत नगर का हुसैनी अखाड़ा द्वारा बनाया गया ताजिया खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. तिरंगा पर भारत का मानचित्र व उसके उपर बनाया गया मसजिद देश के प्रति मुसलमानों के भावना को दरशा रहा था. शांति व सौहार्द पूर्वक मोहर्रम पर्व को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुरी व्यवस्था की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर बीएमपी, एसएसबी, होमगार्ड व बिहार पुलिस को तैनात किया गया था. वहीं वरिय पुलिस पदाधिकारी पुरी तरह चौकन्ना थे.

Next Article

Exit mobile version