17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में सशक्त हुआ मधेश आंदोलन

नेपाल में सशक्त हुआ मधेश आंदोलन फोटो-43 गौर में निकाली गयी रैली में शामिल लोग, 44 धधक रही बाइकआज से बाइक परिचालन पर लगा रोक71 वें दिन भी गौर-बैरगनिया रोड पर जारी रही नाकेबंदीआठ बाइक सवार से पेट्रोल निकाल लगायी आगअलग-अलग ग्रुप में आंदोलन करने का लिया निर्णयसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल में मधेश आंदोलन शनिवार को और […]

नेपाल में सशक्त हुआ मधेश आंदोलन फोटो-43 गौर में निकाली गयी रैली में शामिल लोग, 44 धधक रही बाइकआज से बाइक परिचालन पर लगा रोक71 वें दिन भी गौर-बैरगनिया रोड पर जारी रही नाकेबंदीआठ बाइक सवार से पेट्रोल निकाल लगायी आगअलग-अलग ग्रुप में आंदोलन करने का लिया निर्णयसीतामढ़ी/बैरगनिया. नेपाल में मधेश आंदोलन शनिवार को और सशक्त हो गया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट, सर्लाही, धनुषा एवं महोतरी जिले में संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने रविवार से इलाके में बाइक के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया है. आंदोलन के 71 वें दिन भी गौर-बैरगनिया रोड को नो-मेंस लैंड के पास धरना देकर नाकेबंदी जारी रखा गया.धरना स्थल के पास मोरचा कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कर रहे आठ बाइक सवार को रोक कर बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाल कर आग लगा दिया. मोरचा कार्यकर्ताओं ने गौर शहर में जुलूस निकाल कर सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. विरोध-प्रदर्शन के बाद आंदोलन को और सशक्त बनाने का एलान किया गया. गरुड़ा संघर्ष समिति के संयोजक बृजकिशोर यादव की अध्यक्षता में आंदोलन को वृहद रुप देने पर बल दिया गया. मोरचा के कंत मणि जायसवाल, बाबूलाल साह, रेवंत झा, विद्यानंद यादव, थारु कल्याणकारिणी सभा के जिलाध्यक्ष रामाश्रय चौधरी, केंद्रीय सदस्य रामकृष्ण चौधरी, गरुड़ा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष राम भरोस यादव ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र में ग्रुप बना कर आंदोलन किया जायेगा. रौतहट जिले के फतुहा हड़साहा में कार्यकर्ताओं ने तस्करी के 150 लीटर पेट्रोल व डीजल में आग लगा दिया. पांच लीटर से अधिक पेट्रोल व डीजल ले जाने पर रोक लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें