पेंशनरों ने मतदाताओं को किया जागरूक

पेंशनरों ने मतदाताओं को किया जागरूक सीतामढ़ी. बिहार पेंशनर समाज, सीतामढ़ी सदर शाखा के तत्वावधान में सदस्यों की विशेष बैठक सभापति राम नारायण साह की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय महापर्व निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संपर्क करने के उद्देश्य से उक्त बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:09 PM

पेंशनरों ने मतदाताओं को किया जागरूक सीतामढ़ी. बिहार पेंशनर समाज, सीतामढ़ी सदर शाखा के तत्वावधान में सदस्यों की विशेष बैठक सभापति राम नारायण साह की अध्यक्षता में हुई. राष्ट्रीय महापर्व निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संपर्क करने के उद्देश्य से उक्त बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री साह ने कहा कि जिस प्रकार शरीर कर्तव्यों के पालन के प्रति, आत्मा परमात्मा के प्रति समर्पित रहता है ठीक उसी प्रकार नागरिकों को राष्ट्र के प्रति श्रद्धा-प्रेम तथा भक्ति भावना के साथ नवनिर्माण एवं विकास के लिए राष्ट्र धर्म का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने वोट को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का आग्रह सदस्यों से किया. सचिव शिवशंकर प्रसाद वर्मा ने कहा कि हम सिर्फ सेवानिवृत्त पेंशनर हीं नहीं है, अपितु देश के नागरिक भी हैं. नागरिकों में वरीय नागरिक हैं, जिन्हें राष्ट्र से विशेष सम्मान और सुविधा प्रदत्त है. मौके पर मुनेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, राम विवेक यादव, रामबल्लभ भगत, विमल नारायण श्रीवास्तव, राम गुलाम महतो, वासुदेव प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद, महावीर महतो, शोभा कांत ठाकुर समेत दर्जनों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version