बाजा बजाने के विवाद में चार को जख्मी किया
बाजा बजाने के विवाद में चार को जख्मी किया फोटो नंबर- 55 से 58 तक जख्मी लोग सोनबरसा. थाना क्षेत्र के फरछहियां बाजार पर ताजिया जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने तेज हथियार से प्रहार कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. बीडीओ कामिनी देवी ने चारों को अपनी गाड़ी से पीएचसी में भरती करायी. […]
बाजा बजाने के विवाद में चार को जख्मी किया फोटो नंबर- 55 से 58 तक जख्मी लोग सोनबरसा. थाना क्षेत्र के फरछहियां बाजार पर ताजिया जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने तेज हथियार से प्रहार कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. बीडीओ कामिनी देवी ने चारों को अपनी गाड़ी से पीएचसी में भरती करायी. प्राथमिक उपचार के बाद चारों जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि फरछहियां गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया. बाजार पर ताजिया रख कर तरह-तरह के करतब दिखाये जा रहे थे. इसी बीच बाजा बजाने को लेकर विवाद हुआ और लोगों ने उपेंद्र राम, नागेश्वर राम, हितलाल राम व योगेंद्र राम पर घातक हथियार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. गांव व बाजार में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, अवर निरीक्षक शंकर राम, संजीव कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, एसएसबी के कंपनी कमांडर मान सिंह के अलावा सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान लगातार गश्ती कर रहे हैं.