अमित बदल देंगे सुरसंड की तसवीर : जहान्वी
अमित बदल देंगे सुरसंड की तसवीर : जहान्वी फोटो नंबर-45, समर्थन देने की अपील करतीं जहान्वी.सुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी ने दुमरवाना, यदुपट्टी, सिमरी, दिवारी, छोटका भिठ्ठा व कोरलहिया समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर अमित को समर्थन देने की अपील की. […]
अमित बदल देंगे सुरसंड की तसवीर : जहान्वी फोटो नंबर-45, समर्थन देने की अपील करतीं जहान्वी.सुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी ने दुमरवाना, यदुपट्टी, सिमरी, दिवारी, छोटका भिठ्ठा व कोरलहिया समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर अमित को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान बोली कि एक बार अमित को विस क्षेत्र की बागडोर सौंप कर देखे. विकास कार्यों से वे विस क्षेत्र की तसवीर बदल देंगे. अमित के राजनीति में आने का एक मात्र उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों का विकास करना है. विस क्षेत्र में लघु व कुटीर उद्योग समेत विभिन्न माध्यमों से रोजगार के अवसर सृजित करना है. किसानों के खेत तक पानी व गरीबों के पेट की आग बुझाना समेत कई पाक मकसद से वे चुनाव लड़ रहे है. अब मौका देना या न देना, मतदाता पर निर्भर करता है. प्रमुख संजय कुमार, रामप्रीत राम, बिपिन कापर, बमबम मंडल, उपेंद्र राउत, संतोष यादव, सरोज राय, अमरेंद्र मांझाी, चुन्नू राय, मुकेश सिंह, निक्की शाही, अल्पना चौधरी, कौशल चतुर्वेदी समेत अन्य मौजूद थे.