जनसमर्थन से बढ़ रहा हौंसला : गुड्डी

जनसमर्थन से बढ़ रहा हौंसला : गुड्डी फोटो नंबर-46, समर्थन देने की अपील करती सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने शनिवार को समर्थकों के साथ महिंदवारा, मजरोहा, खोपी, विशनपुर समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वोट देने की अपील की. कहा कि, मतदाता बाहरी प्रत्याशी को किसी भी शर्त पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:16 PM

जनसमर्थन से बढ़ रहा हौंसला : गुड्डी फोटो नंबर-46, समर्थन देने की अपील करती सपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुड्डी देवी ने शनिवार को समर्थकों के साथ महिंदवारा, मजरोहा, खोपी, विशनपुर समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वोट देने की अपील की. कहा कि, मतदाता बाहरी प्रत्याशी को किसी भी शर्त पर स्वीकार करने का तैयार नहीं हैं. लोगों के व्यापक जनसमर्थन को देख कर अब उनका हौंसला बुलंद हो चुका है. उनके 10 साल के सेवा की मजदूरी देने की निर्णय मतदाताओं के चेहरे पर नजर आ रहा है. जनसंपर्क अभियान में मुखिया रामबाबू साह, पंसस रीता देवी, सरपंच संतलाल ठाकुर, डॉ गौरी सिंह, रामअवतार सहनी, गणेश पांडे, महेश साह, लालजी सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, मेराज आलम, नजरे आलम समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version