सेवा ही मकसद : वैद्यनाथ
सेवा ही मकसद : वैद्यनाथ फोटो नंबर-48, समर्थन देने की अपील करते निर्दलीय प्रत्याशीबेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद ने शनिवार को विस क्षेत्र के गुलरिया, पिपरीया, घोरहा, कस्तुरिया, हसौरा, दस्तारा व सुमौही गांव का दौरा कर समर्थन देने की अपील की. कहा कि उनका पृष्ठभूमि स्पष्ट करता है कि राजनीति के […]
सेवा ही मकसद : वैद्यनाथ फोटो नंबर-48, समर्थन देने की अपील करते निर्दलीय प्रत्याशीबेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद ने शनिवार को विस क्षेत्र के गुलरिया, पिपरीया, घोरहा, कस्तुरिया, हसौरा, दस्तारा व सुमौही गांव का दौरा कर समर्थन देने की अपील की. कहा कि उनका पृष्ठभूमि स्पष्ट करता है कि राजनीति के क्षेत्र में वे सेवा के मकसद से आये हैं. मौके पर मनोज कुमार, जगदीश राय, उमाशंकर सहनी, राजकुमार राम, जदोलाल साह, हरिशंकर प्रसाद, केशरी नंदन, नीरज साह, जयराम साह, लालबाबू राय, अनरूद महतो, संजय कुशवाहा व दिनेश प्रसाद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.