कानून का राज होगी प्राथमिकता : पंकज

कानून का राज होगी प्राथमिकता : पंकज फोटो नंबर-54, समर्थकों के साथ रालोसपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ गरगट्टा, भादा टोला, जगदीशा, बगाही रामनगर, बराडीह, धापड़, ह्दोपटी व अथरी समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदान करने की अपील की. कहा कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 10:16 PM

कानून का राज होगी प्राथमिकता : पंकज फोटो नंबर-54, समर्थकों के साथ रालोसपा प्रत्याशीरून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ गरगट्टा, भादा टोला, जगदीशा, बगाही रामनगर, बराडीह, धापड़, ह्दोपटी व अथरी समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदान करने की अपील की. कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो काला पानी से मुक्ति व विस क्षेत्र में कानून का राज उनकी प्राथमिकता होगी. हर हाथ को काम, हर घर को बिजली, शिक्षा व्यवस्था में सुधार व कौशल विकास योजना को मूर्त रूप देना उनके कार्य योजना में शामिल हैं. मौके पर एनडीए संयोजक युगल किशोर गुप्ता, मुखिया रामबाबु सहनी, उमाशंकर सिंह, पवन कुमार वत्स, नवनीत कुमार, प्रभात कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद गुप्ता, अशोक सिंह, गजेंद्र राय, अरुण सिंह, मनोज यादव, शंकर पासवान व अरुण कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. इधर एनडीए नेता कन्हाई सिंह, कृष्णा सिंह, प्रमोद आनंद, विक्रम चंद्रवंशी, कंतलाल कुशवाहा व आनंद कुमार ने भी नानपुर प्रखंड के गौड़ा, मोहीनी व रायपुर समेत विभिन्न गांव का दौरा कर श्री मिश्र को अपना समर्थन देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version