मतदाता परची शीघ्र उपलब्ध करायें : बीडीओ
मतदाता परची शीघ्र उपलब्ध करायें : बीडीओ सुप्पी. प्रखंड के सभी 72 बूथों पर मतदाता परची वितरण का कार्य जोरों पर है. इस संबंध में बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि प्रयास है कि एक भी मतदाता परची से वंचित न रहे. इसके लिए सभी बीसीओ को निदेश दिया गया है कि क्षेत्र के सभी […]
मतदाता परची शीघ्र उपलब्ध करायें : बीडीओ सुप्पी. प्रखंड के सभी 72 बूथों पर मतदाता परची वितरण का कार्य जोरों पर है. इस संबंध में बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि प्रयास है कि एक भी मतदाता परची से वंचित न रहे. इसके लिए सभी बीसीओ को निदेश दिया गया है कि क्षेत्र के सभी मतदाताओं के बीच शीघ्र परची उपलब्ध कराया जाये. इस कार्य में कोताही बरतने वाले बीसीओ पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. भाजपा में शामिल होंगे चंदन सीतामढ़ी. भारतीय कांति शांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह 23, रीगा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा के वरीय नेता राजीव प्रतापरूढ़ी से बातचीत के बाद वे भाजपा में शामिल होने का आह्वान किया है. श्री रूढ़ी के आग्रह के बाद अब वे राजग प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगे.