पोल है, तार नहीं, आया बिल
पोल है, तार नहीं, आया बिल फोटो नंबर-2 बिना तार का पोल बनौल के 90 लोगों को आया बिल 2339 रुपये का है प्रति बिजली बिल मुखिया ने दी प्राथमिकी की चेतावनी बोखड़ा. बिना बिजली आपूर्ति का बिल आने से प्रखंड के बनौल गांव के वार्ड नंबर एक के लोग परेशान हैं. इस कारण वार्ड […]
पोल है, तार नहीं, आया बिल फोटो नंबर-2 बिना तार का पोल बनौल के 90 लोगों को आया बिल 2339 रुपये का है प्रति बिजली बिल मुखिया ने दी प्राथमिकी की चेतावनी बोखड़ा. बिना बिजली आपूर्ति का बिल आने से प्रखंड के बनौल गांव के वार्ड नंबर एक के लोग परेशान हैं. इस कारण वार्ड के बाशिंदे में हड़कंप मचा हुआ है. उनका कहना है कि वार्ड नंबर एक में अब तक पोल के अलावा कुछ नहीं लगा है. फिर भी बिजली बिल भेज दिया गया है. मुखिया गीता देवी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. उन्होंने विभाग को प्राथमिकी की चेतावनी दी है. 30 सितंबर तक का है बिल प्रकाश राय व विश्वनाथ राय का कहना है कि वार्ड नंबर-15 में विद्युतीकरण का अधूरा कार्य हुआ है. वहीं वार्ड नंबर एक में सिर्फ पोल लगा कर छोड़ दिया गया है. इस वार्ड में अधिकांश लोग बीपीएल श्रेणी के हैं. दोनों ने बताया कि बिना बिजली आपूर्ति के ही वार्ड के लोगों का नाम उपभोक्ताओं की सूची में शामिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड के ही सीताराम राय, रामवृक्ष राय, परीक्षण राय व सत्य प्रकाश राय एक ही परिवार के हैं, लेकिन चारों के नाम से अलग-अलग 2339 रुपये की दर से बिल आ गया है. यह कोई पहला मामला नहीं प्रखंड के किसी गांव के लोगों को बिना बिजली आपूर्ति का बिल आना कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में बोखड़ा ब्लॉक टोला के नौ लोगों को विभाग ने बिल भेज दिया था. लोगों की शिकायत पर विभागीय सहायक अभियंता ने लिखित शिकायत करने पर समस्या का निदान कर देने की बात कही थी. इधर, बनौल की मुखिया गीता देवी ने बताया कि विभागीय अभियंता गांव में पहुंच कर लोगों से आवेदन ले और बिल को निरस्त करने की कार्रवाई करें. अन्यथा वह इसे ले डीएम से मिलेंगी और जरूरत पड़ने पर विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा सकती है. कहते हैं कनीय अभियंता विद्युत कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि संबंधित लोग विद्युत विपत्र के साथ आवेदन देते हैं तो मामले की जांच की जायेगी और गलत विपत्र होने पर उसमें सुधार या निरस्त किया जायेगा.