मोतीलाल को जितायें, बनायेंगे मंत्री : गृहमंत्री
मोतीलाल को जितायें, बनायेंगे मंत्री : गृहमंत्री फोटो नंबर- 10 सभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह सुप्पी (सीतामढ़ी). स्थानीय हवाई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद को जीता कर विधानसभा में भेजे, वे एनडीए की सरकार में उन्हें मंत्री बनायेंगे. श्री सिंह ने […]
मोतीलाल को जितायें, बनायेंगे मंत्री : गृहमंत्री फोटो नंबर- 10 सभा को संबोधित करते राजनाथ सिंह सुप्पी (सीतामढ़ी). स्थानीय हवाई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद को जीता कर विधानसभा में भेजे, वे एनडीए की सरकार में उन्हें मंत्री बनायेंगे. श्री सिंह ने कहा, बिहार के युवाओं के कौशल विकास के लिए ही यहां के राजीव प्रतापरूढ़ी को केंद्र में कौशल विकास मंत्री बनाया गया. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही यह संकल्प लिया गया था कि बेरोजगारी को दूर करना है. कम पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार के लिए मामूली ब्याज पर 10 हजार से 10 लाख तक का ऋण करायेंगे. इस दिशा में काम किया जा रहा है. शंख बजा कर राजनाथ का किया स्वागत हेलीपैड पर गृहमंत्री श्री सिंह व हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी का प्रत्याशी मोतीलाल प्रसाद व अन्य नेताओं ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया. मंच पर आने के बाद भाजपा नेता इंद्रजीत महतो ने शंख बजा कर उक्त नेताओं का स्वागत किया. सभा को मध्य प्रदेश से आये विधायक दिलीप जायसवाल, रामजी मंडल, आमोद कुमार पिंटू, रामाशीष राय, नवीन सिंह व नंद किशोर सिंह ने भी संबोधित किया.