विशनपुर कामदेववासी नहीं करेंगे मतदान
विशनपुर कामदेववासी नहीं करेंगे मतदान फोटो नंबर-3 खस्ताहाल सड़क, 4 से 8 तक ग्रामीण, 9 मौजूद ग्रामीण. चुनावी मुद्दा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर आंसू बहा रहा ससौला-अख्ता सड़कप्रतिनिधि, सुप्पी (सीतामढ़ी). प्रखंड के विशनपुर कामदेव के ग्रामीणों ने विस चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. […]
विशनपुर कामदेववासी नहीं करेंगे मतदान फोटो नंबर-3 खस्ताहाल सड़क, 4 से 8 तक ग्रामीण, 9 मौजूद ग्रामीण. चुनावी मुद्दा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर आंसू बहा रहा ससौला-अख्ता सड़कप्रतिनिधि, सुप्पी (सीतामढ़ी). प्रखंड के विशनपुर कामदेव के ग्रामीणों ने विस चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. प्रावि में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बैठक कर सड़क की समस्या पर विचार-विमर्श किया. ग्रामीणों के अनुसार खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के लिए सांसद व विधायक से कई बार आग्रह किये जाने के बावजूद इस दिशा में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. वर्ष 2003 में हुआ था निर्माण वर्ष 2003 में तत्कालीन मुखिया द्वारा सामुदायिक भवन से ससौला-अख्ता जाने वाली सड़क पर मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया था. उसके बाद आज तक सड़क पर एक टोकरी भी मिट्टी नहीं डाली गयी है. सड़क पर ईंट सोलिंग धंस गया है. जगह-जगह गड्ढ़े हो गये हैं. वही आवागमन में वाहन चालकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. तीन वार्ड के लोग प्रभावित बैठक में नरेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह, वासुदेव सहनी व इंद्रदेव राम का कहना था कि इस सड़क के जर्जर होने से अन्य लोगों के अलावा विशेष कर वार्ड नंबर एक से तीन तक के लोगों को भी परेशानी होती है. इस मौके पर नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, राजू चौधरी, श्याम सुंदर सिंह, राकेश कुमार, अजय ठाकुर, नेमी राम, रामबहादुर राय व रामधनी बैठा समेत अन्य मौजूद थे. गांव में सरकारी शौचालय नहीं 3500 आबादी वाले इस गांव में 1500 वोटर हैं. 400 लोग बीपीएल श्रेणी में हैं. लेकिन गांव में आज तक एक भी सरकारी शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका. गांव में बूथ नंबर 118 है जहां अब तक न तो शौचालय और न ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.