वोट नहीं करने पर अड़े ओयना के वोटर

वोट नहीं करने पर अड़े ओयना के वोटर शिकायत पर प्रेक्षक ने लिया गांव का जायजा सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओयना गांव के करीब 700 वोटर विस चुनाव में वोट नहीं करने का मन बना चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रेक्षक के स्तर से समस्या का निदान नहीं होने के चलते वे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

वोट नहीं करने पर अड़े ओयना के वोटर शिकायत पर प्रेक्षक ने लिया गांव का जायजा सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के ओयना गांव के करीब 700 वोटर विस चुनाव में वोट नहीं करने का मन बना चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रेक्षक के स्तर से समस्या का निदान नहीं होने के चलते वे लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. अब तक समस्या का निदान नहीं होने से ग्रामीण वोट नहीं करने के अपने पूर्व के निर्णय पर अब भी अड़े हुए हैं. वोटरों से मिले प्रेक्षक गत दिन रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र के प्रेक्षक ओयना गांव में जाकर वोटरों से मिले थे और उनकी शिकायत की जानकारी लिये थे. साथ में बीडीओ भी थे. ग्रामीण व सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम सिंह समेत अन्य की शिकायत थी कि गांव में बूथ स्थापित किया जा सकता है. बावजूद दो किलोमीटर दूर हनुमाननगर में बूथ बना दिया गया है. प्रेक्षक ने बीडीओ से पूछा कि यहां के वोटर करीब दो वर्ष से बूथ की शिकायत कर रहे हैं और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. बीडीओ ने उन्हें बताया कि वे जिला प्रशासन को रिपोर्ट कर चुके हैं. प्रेक्षक का कहना था कि जब इस तरह से काम होगा तो वोट का प्रतिशत कैसे बढ़ पायेगा. जब वोटर को सुविधा हीं नहीं मिलेगी तो वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का कोई औचित्य हीं नहीं रह जायेगा. ग्रामीण श्री सिंह ने बताया कि प्रेक्षक यह जान कर हैरान रह गये कि ओयना के वोटरों के लिए हनुमाननगर में और हनुमाननगर के वोटरों के लिए सुमहुति में बूथ बनाया गया है. ग्रामीण व बीडीओ से पूरी जानकारी लेने के बाद प्रेक्षक यह कहते हुए वहां से विदा हुए कि वे इस मामले पर डीएम से बात करेंगे. कहते हैं ग्रामीण ग्रामीण राधेश्याम सिंह व अन्य ने बताया कि प्रेक्षक की मौजूदगी में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बूथ बनाना प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है तो वोट करना वोटरों के अधिकार क्षेत्र में है. ग्रामीणों ने समस्या का समाधान होने तक वोट नहीं करने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version