तीन वार्ड की जनता आज तक नहीं देखी बिजली
तीन वार्ड की जनता आज तक नहीं देखी बिजली आश्वासन मिला, बिजली नहींबथनाहा. प्रखंड की रूपौली रूपहारा पंचायत की तीन वार्ड की करीब चार हजार आबादी आजादी के 67 साल बाद भी आजतक बिजली नहीं देख सकी है. जबकि आजादी के बाद से अबतक जो भी सांसद व विधायक प्रत्याशी हुए, सभी के द्वारा गांव […]
तीन वार्ड की जनता आज तक नहीं देखी बिजली आश्वासन मिला, बिजली नहींबथनाहा. प्रखंड की रूपौली रूपहारा पंचायत की तीन वार्ड की करीब चार हजार आबादी आजादी के 67 साल बाद भी आजतक बिजली नहीं देख सकी है. जबकि आजादी के बाद से अबतक जो भी सांसद व विधायक प्रत्याशी हुए, सभी के द्वारा गांव तक बिजली पहुंचाने का बार-बार आश्वासन मिलता आ रहा है. ग्रामीण गंगा राम सिंह, मुबारक अंसारी, सुरेश कुमार, रामकृपाल सिंह व उपेंद्र बैठा समेत अन्य ने प्रभात खबर को बताया कि पंचायत के तीन वार्ड क्रमश: 10,11 व 12 में आज तक पोल व तार नहीं लगा है. तीनों वार्ड में करीब 1300 वोटर व करीब 4 हजार की आबादी है. अधिकांश आबादी मजदूरी व खेती पर निर्भर है. अधिकांश आबादी पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित व महादलित की है. कहा कि हर बार नेताओं द्वारा आश्वासन तो मिला, परंतु गांव को आज तक बिजली नसीब नही हुई. ग्रामीणों का कहना था कि इस बार वोट का बहिस्कार तो नहीं करेंगे, परंतु वो अपना वोट सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर करेंगे.