श्री श्याम मंदिर में बही भक्ति की रसधारा
श्री श्याम मंदिर में बही भक्ति की रसधारा फोटो-16 भजन संध्या में उपस्थित लोग, 17 श्याम बाबा की प्रतिमासुमधुर संगीत के साथ भजन संध्या का आयोजननेपाल के वीरगंज के कलाकारों ने प्रस्तुत किया भजनसीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर, श्याम कुंज में आश्विन शुक्ल बारस के अवसर पर सुमधुर संगीत के साथ […]
श्री श्याम मंदिर में बही भक्ति की रसधारा फोटो-16 भजन संध्या में उपस्थित लोग, 17 श्याम बाबा की प्रतिमासुमधुर संगीत के साथ भजन संध्या का आयोजननेपाल के वीरगंज के कलाकारों ने प्रस्तुत किया भजनसीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर, श्याम कुंज में आश्विन शुक्ल बारस के अवसर पर सुमधुर संगीत के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया. नेपाल के वीरगंज से 50 से अधिक की संख्या में आये श्री श्याम भक्तों की टोली ने भावपूर्ण भजन गायन से मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं के मन के भाव व चित्त श्याम मय हो गये. वीरगंज के सुनील अग्रवाल व राजेंद्र गाड़िया के नेतृत्व में आये श्याम भक्तों के ग्रुप में महिलाओं की संख्या अधिक थी. प्रमुख रूप से वीरगंज के डॉ पवन केडिया, रवि शर्मा की सुमधुर आवाज और अरुण टिबरेवाल, रवि चौधरी, पंडित जी, गिरधारी हलन, संजीव अग्रवाल के साथ से श्री श्याम मंदिर में जहां भक्ति की रसधारा बहती रही, वहीं बाबा के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा. वीरगंज से आये भक्तों के स्वागत एवं कार्यक्रम के आयोजन में युगल गाडिया, प्रमोद सर्राफ, अशोक सोनी, शैलेश अग्रवाल, कालीचरण व्यास, पंकज गोयनका, विशाल कुमार, अजय सोनी, प्रिंस मोहता, संजय हिसारिया का सराहनीय योगदान रहा. भजन संख्या में सज्जन हिसारिया, संतोष भरतिया, दिलीप ढनढनिया, राजेश कुमार सुंदरका, श्रवण माखरिया, पंकज हिसारिया, संदीप अग्रवाल, प्रदीप परशुरामपुरिया, अनिल हिसारिया, शंकर मोहता, रामलाल शर्मा, रवि ढनढनिया समेत बड़ी संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.