वस्थिापितों को दिलायेंगे समुचित मुआवजा : पंकज
विस्थापितों को दिलायेंगे समुचित मुआवजा : पंकज फोटो नंबर-41, समर्थन देने की अपील करते रालोसपा प्रत्याशी पंकज मिश्रा.रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के बलुआ, कोरलहिया, धोबहां, गौसनगर, गोविंद-पितौझिया, गिद्धा फुलवरिया व रून्नी समेत कई गांवों में जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता ने […]
विस्थापितों को दिलायेंगे समुचित मुआवजा : पंकज फोटो नंबर-41, समर्थन देने की अपील करते रालोसपा प्रत्याशी पंकज मिश्रा.रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने प्रखंड के बलुआ, कोरलहिया, धोबहां, गौसनगर, गोविंद-पितौझिया, गिद्धा फुलवरिया व रून्नी समेत कई गांवों में जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की. कहा कि जनता ने विकास के मुद्दा पर इस पर बदलाव का मन बना लिया है. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का अपना संकल्प दुहराते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यदि मौका मिला तो वे बागमती नदी के तटबंध से विस्थापितों को समुचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. बेरोजगारी दूर करने के लिए विस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कल-कारखाने स्थापित किये जायेंगे. वहीं किसानों की दशा सुधारने के लिए भी समुचित प्रयास किया जायेगा. अपराध पर अंकुश लगाते हुए विद्युत, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुचित सुधार का प्रयास किया जायेगा. मौके पर मुखिया रामबाबू सहनी, पूर्व मुखिया नवनीत कुमार, कुंदन कुमार, प्रभात कुमार, पुकार पासवान, फगुनी मांझी, प्रदीप कुमार, संजय राय, सुधीर झा, अरुण कुमार गुप्ता, रंजीत साह, चुल्हाई महतो व अनिल साह समेत अन्य मौजूद थे.