क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा : नसीर

क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा : नसीर फोटो नंबर-37, समर्थकों के साथ लोजपा प्रत्याशी नसीर.बेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी मो नसीर अहमद उर्फ लाल जी ने समर्थकों के साथ परसौनी प्रखंड के हीरा कन्हौली, गजपति कन्हौली, परसौनी पिरौखर व तरियानी प्रखंड के सुरगाही, कस्तुरिया, घोरहा, गुलरिया, पिपरिया, सुमौहुती व सलेमपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:50 PM

क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा : नसीर फोटो नंबर-37, समर्थकों के साथ लोजपा प्रत्याशी नसीर.बेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी मो नसीर अहमद उर्फ लाल जी ने समर्थकों के साथ परसौनी प्रखंड के हीरा कन्हौली, गजपति कन्हौली, परसौनी पिरौखर व तरियानी प्रखंड के सुरगाही, कस्तुरिया, घोरहा, गुलरिया, पिपरिया, सुमौहुती व सलेमपुर समेत अन्य गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान कहा कि यदि मौका मिला तो विस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का भरपूर प्रयास करेंगे. हर हाथ को रोजगार, पेयजल, स्वास्थ्य व अन्य बुनियादी सुविधाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों के बीच पहुंचाया जायेंगे. कहा कि, क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है. एनडीए के प्रति उत्साह का माहौल है. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा, पूर्व मुखिया जगन्नाथ कुशवाहा, जयमंगल कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, शंभुनाथ तिवारी, साकेत कुमार झा, चंद्रकला देवी, प्रतिभा देवी, मो अब्दुल खालीक, बृजनंदन प्रसाद, अजय विद्रोही, अभिनाष ठाकुर, राजेश पासवान, अरुण यादव, मो नूर आलम व मीडिया प्रभारी राम नारायण राम थे.

Next Article

Exit mobile version