साइन वेब इन्वर्टर की खरीद पर ट्रॉली फ्री सीतामढ़ी. दीपावली व छठ को ले बाजार में रौनक आने लगी है. दुकानों पर पूर्व की अपेक्षा इन दिनों ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. विभिन्न दुकानदारों द्वारा सामान पर ग्राहकों के लिए उपहार की भी व्यवस्था की गयी है. इस तरह की सुविधा पूजा बैट्री नामक दुकान पर भी उपलब्ध है. दुकान के प्रोपराइटर अमजद खां ने बताया कि एपीसी ट्यूबलर बैट्री एवं एपीसी साइन वेब इन्भर्टर की खरीदारी पर ग्राहकों को उपहार के रूप में हजार रुपये का आकर्षक ट्रॉली मुफ्त दिया जा रहा है. साथ ही इन्वर्टर व अन्य समान के मूल्य में भारी गिरावट की गयी है. बताया कि उनके यहां एक्साइड ट्यूबलर बैट्री, ल्यूमिन्स ट्यूबलर बैट्री, इन्वर्टर व माइक्रोटेक इन्वर्टर भी बाजार से कम मूल्य पर उपलब्ध है. पावर जोन इन्वर्टर के साथ ही दुकान में सभी गाडि़यों की बैट्री उपलब्ध है, जिसे थोक मूल्य पर खुदरा में बेचा जा रहा है. अमजद खां ने बताया कि इस वर्ष का विशेष आकर्षण इस्ट मैन कंपनी की 250 एम्पीयर एवं ल्यूमिंस की 220 एम्पीयर बैट्री क्रमश: 60 व 48 माह की गारंटी पर बिक्री की जा रही है. टाटा पावर, एचबीएल पावर, फ्यूजन पावर व सोलर प्लेट की भी बिक्री पर इसके दाम में ग्राहकों को छूट दी जा रही है.
BREAKING NEWS
साइन वेब इन्वर्टर की खरीद पर ट्रॉली फ्री
साइन वेब इन्वर्टर की खरीद पर ट्रॉली फ्री सीतामढ़ी. दीपावली व छठ को ले बाजार में रौनक आने लगी है. दुकानों पर पूर्व की अपेक्षा इन दिनों ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. विभिन्न दुकानदारों द्वारा सामान पर ग्राहकों के लिए उपहार की भी व्यवस्था की गयी है. इस तरह की सुविधा पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement