विकास नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा
विकास नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा पुपरी. प्रखंड के झझिहट पंचायत के सिंगियाही गांव स्थित बूथ नंबर-209 व 210 के वोटरों ने विस चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गांव के प्रवेश द्वार पर दोनों ओर वोट बहिष्कार का बोर्ड टांग दिया गया है. बोर्ड पर लिखा हुआ है […]
विकास नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा पुपरी. प्रखंड के झझिहट पंचायत के सिंगियाही गांव स्थित बूथ नंबर-209 व 210 के वोटरों ने विस चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गांव के प्रवेश द्वार पर दोनों ओर वोट बहिष्कार का बोर्ड टांग दिया गया है. बोर्ड पर लिखा हुआ है कि ‘विकास नहीं तो वोट नहीं’. ग्रामीण पप्पू शर्मा, विक्रम कुमार व मो मुर्तुजा ने बताया कि गांव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य की समस्या के साथ-साथ गरीबों को इंदिरा आवास नहीं मिल सका है. चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा तरह-तरह का आश्वासन दिया जाता है. वे लोग तब ठगा महसूस करते हैं, जब चुनाव बाद नेता अपना वादा भूल जाते हैं. बताया कि इंदिरा आवास का लाभ उसी को मिल पाता है जो अवैध पैसा देता है.