अमित के मन में समाजसेवा की पाक मंशा : जहान्वी

अमित के मन में समाजसेवा की पाक मंशा : जहान्वी फोटो नंबर-19, समर्थकों के साथ जहान्वी.सुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी ने कहा कि इसमें देवर आशुतोष की पत्नी अल्पना कुमारी का भी भरपूर सहयोग मिलने लगा है. दोनों ने सोमवार को समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:17 PM

अमित के मन में समाजसेवा की पाक मंशा : जहान्वी फोटो नंबर-19, समर्थकों के साथ जहान्वी.सुरसंड. सुरसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी के समर्थन में उनकी पत्नी जहान्वी ने कहा कि इसमें देवर आशुतोष की पत्नी अल्पना कुमारी का भी भरपूर सहयोग मिलने लगा है. दोनों ने सोमवार को समर्थकों के साथ विस क्षेत्र के हरदिया, रामपुर पच्चासी, सम्हौती, विक्रमपुर, घोघराहा, भहमा, झझिहट, बछाड़पुर, बिरौली, आवापुर, गंगटी, रामपुर खुर्द व मानिकपुर समेत दर्जनों गांव का दौरा कर अमित को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र को पूरे बिहार में विकसित करने के उद्देश्य से उनके पति अमित चुनाव लड़ रहे हैं. वे विस क्षेत्र के माटी के लाल भी हैं. इस हैसियत से भी उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. समाजसेवा की पाक मंशा अमित के मन में है. अगर वे चुनाव में विजयी होते हैं, तो विस क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों के सुख-दु:ख में साथ रहेंगे. अभियान में रामदुलारी देवी, सरपंच वीणा देवी, जगतारण देवी, सुशीला देवी, राजदेव महतो, राम सोगारथ पंडित, चंद्रदेव पासवान, देवेंद्र मिश्र, रामेश्वर मुखिया, शैलेंद्र पंडित व बच्चन राय समेत अन्य मौजूद थे. इधर महेश्वर गिरी, राम कल्याण राय, रामशीष महतो, राजकुमार मुखिया, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में समर्थकों ने विस क्षेत्र का भ्रमण कर अमित को समर्थन देने की अपील की. उधर शिवसेना जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व में जयप्रकाश शर्मा, केके वत्स, अशोक प्रतिहस्त, उम्मेद पासवान, एसएन मिश्रा व शशि प्रतिहसत ने पुपरी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर अमित को विजयी बनाने के लिए स्लेट छाप पर बटन दबाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version