नेता के कारण जनता की हालत दयनीय : प्रहार सीतामढ़ी. उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमिटी के सचिव सह प्रवक्ता प्रहार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया की विस चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया है. पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगरमी तेज है. खासकर एनडीए व महागंठबंधन सरकार बनाने का दावा कर रही है. पिछले छह दशक से रंग-बिरंगी तथाकथित लोकतांत्रिक सरकारें कभी जाति-धर्म, अगड़ी-पिछड़ी व विकास की चिकनी-चिपुरी वायदों व लोक-लुभावन नारों सेदेश की जनता को धोखा देती आयी है.चाहे लालू-नीतीश हो या मोदी-राजनाथ या मांझी व पासवान. इनमें कोई फर्क नही है. इन नेताओं के कारण हीं देश की जनता की हालत दयनीय है. देश के असल देशद्रोही यही लोग है. इस कारण वोट का रास्ता गुलामी का रास्ता हो गया है. इसके जरिये मुठ्ठी भर शोषक-शोक वर्ग का अधिपत्य कायम रहता है और व्यापक जनता घुटन भरी जिंदगी जीने को विवश रहती है. इस कारण वोट का रास्ता त्याग कर क्रांति का रास्ता अपनाते हुए जनता की जनवादी हुकूमत स्थापित करने के लिए गांव-गांव में क्रांतिकारी किसान कमिटी को मजबूत करते हुए क्रांतिकारी जन कमिटी के हाथ में सत्ता स्थापित करे. जिसकी झलक दंडकारा, झारखंड व बिहार में दिखायी देनी शुरू हो गयी है. प्रहार ने भाकपा माओवादी के उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमिटी, मजदूर, किसान, नौजवान, बुद्धिजीवी, पत्रकार, शिक्षक, छोटे दुकानदार व प्रगतिशील जनवादी शक्तियों से विस चुनाव का सक्रिय बहिष्कार करने की अपील की. कहा कि ऐसा करने से बिहार को शोषण मुक्त राज्य में बदला जा सकता है.बाढ़ में और आगे बढ़ कर वर्ग हीन, शोषण हीन बिहार प्रांत का निर्माण किया जा सकता है.
नेता के कारण जनता की हालत दयनीय : प्रहार
नेता के कारण जनता की हालत दयनीय : प्रहार सीतामढ़ी. उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमिटी के सचिव सह प्रवक्ता प्रहार ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया की विस चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हो गया है. पूरे प्रदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement