अपराध व भ्रष्टाचार का होगा खात्मा : पंकज

अपराध व भ्रष्टाचार का होगा खात्मा : पंकज फोटो नंबर-21, वोट देने की अपील करते रालोसपा प्रत्याशी.रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदुपर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने मंगलवार को भनसपट्टी, गाढ़ा, मोरसंड, सोनपुरवा, शिवनगर व रक्सिया समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:49 PM

अपराध व भ्रष्टाचार का होगा खात्मा : पंकज फोटो नंबर-21, वोट देने की अपील करते रालोसपा प्रत्याशी.रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदुपर विस क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने मंगलवार को भनसपट्टी, गाढ़ा, मोरसंड, सोनपुरवा, शिवनगर व रक्सिया समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. यदि मौका मिला तो अपराध व भ्रष्टाचार का खात्मा व बेरोजगारी समाप्त करना उनकी प्राथमिकता होगी. काला पानी से मुक्ति व बागमती तटबंध से विस्थापितों को मुआवजा दिलाने का भी उन्होंने मन बना लिया है. किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प को उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए पंखा छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर प्रो विरेंद्र प्रसाद सिंह, युगल किशोर गुप्ता, शंकर पासवान, अरुण कुमार गुप्ता, मनोज यादव, फगुनी पासवान, रामनरेश प्रसाद, राजेंद्र साह, हरि किशोर साह, कृष्णा सिंह, विक्रम चंद्रवंशी, प्रदीप कुमार, राजकुमार सहनी, कृष्णचंद्र झा व विजय झा समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version