profilePicture

मौका मिला तो, करूंगा काम : वैद्यनाथ

मौका मिला तो, करूंगा काम : वैद्यनाथ फोटो नंबर-25, समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी.बेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रसाद ने मंगलवार को विस क्षेत्र के बराही, हीरा कन्हौली, कन्हौली गजपति, लक्षमीनियापुर, छप्पन बिगहा, कंसार, परशुरामपुर व बेलसंड नगर पंचायत समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर विकास के लिए एक मौका देने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:49 PM

मौका मिला तो, करूंगा काम : वैद्यनाथ फोटो नंबर-25, समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी.बेलसंड. बेलसंड विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रसाद ने मंगलवार को विस क्षेत्र के बराही, हीरा कन्हौली, कन्हौली गजपति, लक्षमीनियापुर, छप्पन बिगहा, कंसार, परशुरामपुर व बेलसंड नगर पंचायत समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर विकास के लिए एक मौका देने की अपील की. कहा कि मौका मिला तो काम करूंगा. मौके पर कमलेश कुमार राय, मनोज कुमार, लालबाबु राय, मनोज ठाकुर, ललन कुमार, जयमंगल चौधरी, दिनेश साह, केशरी नंदन, रामकलेवर व अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version