डकहा रोग को ले पहुंची चिकत्सिकों की टीम
डकहा रोग को ले पहुंची चिकित्सकों की टीम फोटो नंबर- 2 दवा के साथ चिकित्सकों की टीम व 3 जांच कराने को लाये गये पशु. सोनबरसा. प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में डकहा रोग से अब तक दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे ग्रामीणों को करीब 25 लाख की क्षति होने […]
डकहा रोग को ले पहुंची चिकित्सकों की टीम फोटो नंबर- 2 दवा के साथ चिकित्सकों की टीम व 3 जांच कराने को लाये गये पशु. सोनबरसा. प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में डकहा रोग से अब तक दो दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है. इससे ग्रामीणों को करीब 25 लाख की क्षति होने के बाद पशुपालन विभाग की नींद खुली है. किसानों में त्राहिमाम मचने के बाद पशुपालन विभाग द्वारा दवा के साथ टीम भेजी गयी है. एसएसबी की ओर से भी उक्त गांव में चिकित्सकों की टीम भेजी गयी है. 587 पशुओं की हुई जांच एसएसबी के द्वितीय सेनानायक मुन्ना सिंह के आदेश पर विभागीय चिकित्सक डा प्रवीण कुमार, रामनरेश पंडित, मिथिलेश विश्वकर्मा व रमेश कुमार ने पशुओं की जांच की. डीएम के आदेश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा एमएम आलम, चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रमोद कुमार व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा विमल कुमार पहुंचे और पशुओं की जांच किये. दोनों टीम द्वारा 587 गाय, बैल व भैंस के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कई पशुओं में डकहा रोग का लक्षण पाया गया. कई गाय व भैंस ऐसे पाये गये जो विभिन्न कारणों से गर्भ धारण नहीं कर पा रही है. इन रोगों के निदान के लिए पशुपालकों को नि:शुल्क दवा दी गयी. चिकित्सकों ने दी सलाह पशुपालकों को सलाह दी गयी कि साफ-सुथरे जगह पर पशुओं को रखे. पशु घर की मिट्टी पुरानी हो तो उसे बदल दें. जिला पशुपालन पदाधिकारी डा आलम ने बताया कि एसएस वायरस के चलते पशुओं में डकहा रोग का अटैक होता है और पशु की मौत हो जाती है.