प्रचार सामग्री के साथ चालक गिरफ्तार
प्रचार सामग्री के साथ चालक गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये प्रचार-प्रसार सामग्री ढो रहे एक वाहन को मंगलवार की देर शाम पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. कोआही में स्थैतिक निगरानी दल के दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त बीएओ […]
प्रचार सामग्री के साथ चालक गिरफ्तार रून्नीसैदपुर. बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये प्रचार-प्रसार सामग्री ढो रहे एक वाहन को मंगलवार की देर शाम पुलिस ने जब्त कर लिया. मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. कोआही में स्थैतिक निगरानी दल के दंडाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त बीएओ रवींद्र कुमार चौधरी के बयान पर थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री चौधरी ने कहा है कि वह अनि नितेश कुमार के साथ कोआही में एनएच-77 पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो(बीआर 30पीसी 1773) जो मुजफ्फरपुर से रून्नीसैदपुर की ओर जा रही थी को रोक कर जब जांच की गयी तो उस पर सुरसंड विधानसभा के एक निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार की तसवीर एवं चुनाव चिह्न अंकित इवीएम मशीन का डमी प्लेट यूनिट 60 प्रति, इवीएम के नमूना का 17 हजार परची, करीब एक सौ प्रति झंडा, एक हजार प्रति कागज का बना टोपी, छह प्लास्टिक के बैनर समेत अन्य प्रचार सामग्री बरामद हुआ. वाहन चालक ललन राय बथनाहा का रहनेवाला है.