प्र्रशासनिक ट्रक ने गुमती को धक्का मारा, दुकानदार जख्मी
प्र्रशासनिक ट्रक ने गुमती को धक्का मारा, दुकानदार जख्मी सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब चुनावी ड्यूटी के लिए निकले पुलिस जवानों से भरा ट्रक एक स्टेशनरी की गुमतीनुमा दुकान में धक्का मार दिया. गुमती पलटने से दुकान में बैठे दुकानदार मो साबिर जख्मी […]
प्र्रशासनिक ट्रक ने गुमती को धक्का मारा, दुकानदार जख्मी सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब चुनावी ड्यूटी के लिए निकले पुलिस जवानों से भरा ट्रक एक स्टेशनरी की गुमतीनुमा दुकान में धक्का मार दिया. गुमती पलटने से दुकान में बैठे दुकानदार मो साबिर जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने पुलिस को बताया कि पुपरी की ओर से आ रही पुलिस जवानों से भरा ट्रक संख्या-जेएचसी-12, 0511 गुमती में धक्का मार दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. बताया कि दुकान में रखे हजारों मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो गया.