मतदान सामग्रियों का किया वितरण

मतदान सामग्रियों का किया वितरणफोटो. एसइ-1शिवहर. समाहरणालय मैदान परिसर में पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के बीच वोट करने के दिन इस्तेमाल किये जाने वाले सामान को बांटा. डीएम राजकुमार के देख-रेख में 118 तरह की सामग्री मतदान कर्मी के बीच वितरित किया गया. कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, मतदाताओं के लिए रजिस्टर प्रपत्र 17 ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

मतदान सामग्रियों का किया वितरणफोटो. एसइ-1शिवहर. समाहरणालय मैदान परिसर में पीठासीन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों के बीच वोट करने के दिन इस्तेमाल किये जाने वाले सामान को बांटा. डीएम राजकुमार के देख-रेख में 118 तरह की सामग्री मतदान कर्मी के बीच वितरित किया गया. कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, मतदाताओं के लिए रजिस्टर प्रपत्र 17 ए पत्रक, निर्वाचक नामावली की वर्किंग प्रति, अमिट स्याही, इवीएम के लिए ग्रीन पेपर सील, ऐरो क्रास मार्क रबर स्टांप, पीठासीन अधिकारी के लिए धातु की मुहर, अंधे या शिथिल अंगों वाले वोटरों के सूची, मतदान अभिकर्ता के नियुक्ति पत्र का लिफाफा समेत अन्य सभी जरूरत की समाग्री का वितरण पीठासीन पदाधिकारियों को किया गया. इस दौरान एसडीओ लालबाबू सिंह, डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी, डीसीएलआर अनिल कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. मालूम हो कि 22 शिवहर विधानसभा में एक नवंबर को चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version