लोगों से पूछ सुनील को जीत का माला पहनाया

लोगों से पूछ सुनील को जीत का माला पहनायाफोटो नंबर-15 मंचासीन पूर्व सांसद सीताराम यादव, तेजस्वी व प्रत्याशी डुमरा : प्रखंड के कुम्हरा विशनपुर हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को महा गंठबंधन की ओर से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के वरीय नेता व लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

लोगों से पूछ सुनील को जीत का माला पहनायाफोटो नंबर-15 मंचासीन पूर्व सांसद सीताराम यादव, तेजस्वी व प्रत्याशी डुमरा : प्रखंड के कुम्हरा विशनपुर हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को महा गंठबंधन की ओर से एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राजद के वरीय नेता व लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव में किये गये वादे को पीएम मोदी पूरा नहीं कर सके, जबकि इस विस चुनाव में 50 फीसदी युवा को टिकट देने का वादा हमने पूरा कर दिया. उन्होंने जनता की सलाह पर राजद प्रत्याशी सुनील कुमार को जीत का माला पहना दिया. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव, राम ईश्वर प्रसाद यादव, दिलीप कुमार मंडल, राम जीनीश प्रसाद यादव, बिकाऊ महतो, कौशल किशोर, राम गोविंद सिंह, बैद्यनाथ कुशवाहा, राम प्रवेश यादव, त्रिलोकी प्रसाद यादव, अंजारूल हक तौहिद, प्रदीप कुशवाहा, अलाउद्दीन विस्मिल, हरिओम शरण नारायण व अरुण कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version