आरक्षण काउंटर के लिए पीएम को आवेदन
आरक्षण काउंटर के लिए पीएम को आवेदनफोटो नंबर- 21 बंद पड़ा आरक्षण काउंटरपुपरी : स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर चालू करवाने के लिए जदयू नेता सरोज कुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को फैक्स के माध्यम से आवेदन भेजा है. आवेदन में श्री यादव ने स्थानीय आरक्षण काउंटर बंद रहने पर चिंता […]
आरक्षण काउंटर के लिए पीएम को आवेदनफोटो नंबर- 21 बंद पड़ा आरक्षण काउंटरपुपरी : स्थानीय जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर चालू करवाने के लिए जदयू नेता सरोज कुमार यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को फैक्स के माध्यम से आवेदन भेजा है. आवेदन में श्री यादव ने स्थानीय आरक्षण काउंटर बंद रहने पर चिंता जाहिर करते हुए काउंटर को शीघ्र चालू करवाने की मांग की है. बताया है कि स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस यूटीएस प्रणाली में गत 14 अक्तूबर की रात अचानक शॉट सर्किट से आग लग गयी. घटना के दो दिन बाद जैसे-तैसे एक काउंटर के माध्यम से साधारण टिकट काउंटर चालू कर दिया गया. परंतु घटना के 15 दिन बाद भी मुख्य आरक्षण काउंटर बंद पड़ा है. बताया है कि पर्व-त्योहार का समय होने के कारण रेलवे स्टेशन पर प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है. जानकारी के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आवेदन की प्रतिलिपि भारत सरकार के रेल मंत्रालय को भी भेजा गया है.