थम गया चुनाव प्रचार, क्षेत्र से घर लौटे प्रत्याशी फोटो नंबर- 27 जनसंपर्क करती डॉ रंजु गीता सीतामढ़ी : विस चुनाव के लिए एक नवंबर को मतदान होना है. शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है. प्रचार के लिए अंतिम दिन होने के चलते प्रत्याशियों ने वोटरों से मिलने व वोट मांगने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रत्याशियों ने अपना एक भी क्षण बरबाद नहीं किया. पूरे दिन का एक-एक क्षण वोटरों के बीच बिताया और मदद करने की अपील की. आठ नवंबर को यह सामने आयेगा कि वोटरों ने किसकी अपील सुनी और किसकी अपील को एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल दिया. प्रभात खबर ने जिले के विभिन्न विस क्षेत्रों के कुछ प्रत्याशियों के पूरे दिन के प्रचार-प्रसार का जायजा लिया. मंगीता देवी राजद प्रत्याशी, रून्नीसैदपुर : विस क्षेत्र के धकजरी गांव के वोटरों से मिलने के साथ हीं अपना चुनाव प्रचार समाप्त किया. इससे पूर्व टकौर, खोपी, गाढ़ा, मानिकचौक, चकवा व मेहसौल आदि गांवों के वोटरों से संपर्क की. उनके साथ राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू, भारत भूषण गुड्डू, अरुण कुमार सिंह, वीरेंद्र कापड़, पंकज कुमार व शंभु राउत भी थे. पंकज कुमार मिश्रा रालोसपा प्रत्याशी, रून्नीसैदपुर : विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वोटरों से संपर्क साधा. बाद में रूपौली से कोरलहिया तक रोड शो किया और वहीं चुनाव प्रचार समाप्त कर लिया. रोड शो में चार पहिया वाहन व बाइक से कार्यकर्ता चल रहे थे और नारे लगा रहे थे. डॉ रामचंद्र पूर्वे राजद प्रत्याशी, परिहार : उनका चुनाव प्रचार परिहार बाजार पर समाप्त हुआ. इससे पूर्व वे अमुआ, अधगाईं, सुतिहारा, मुसलिम टोला, सुतिहारा गोट, गोरहारी, सिसौटिया व कोइरिया पिपरा में जनसंपर्क किया और वोटरों से मदद की अपील की. गायत्री देवी भाजपा प्रत्याशी, परिहार : मुसहरनिया गांव से चुनाव प्रचार शुरू की. चिलरा, चिलरी, बसतपुर, मुसहरनिया होते हुए सोनबरसा बाजार पर पहुंची. वहां पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की सभा में शामिल हुई. सभा के बाद रजवाड़ा, धनहा, नरंगा होते हुए परिहार बाजार पहुंच प्रचार-प्रसार समाप्त कर ली. उनके साथ शिवचंद्र मंडल, प्रो सीताराम साह, कमलदेव महतो, लालबाबू महतो, बैजू महतो, अशोक कुमार, जितेंद्र नायक, रघुनाथ प्रसाद व जयकिशोर साह भी थे. अमित कुमार टुन्ना कांग्रेस प्रत्याशी, रीगा : अख्ता, मोतीपुर व मलाही टोला का भ्रमण किया. बैरगनिया नगर में रोड शो किया. वहां के सोनारपट्टी में सिक्का से तो अशोगी गांव में उन्हें दही से तौला गया. रोड शो के साथ चुनाव प्रचार समाप्त किया. मौके पर अलाउद्दीन, भोला राम, रामदेव सहनी, उमेश मिस्त्री, बम शंकर चौधरी, उमेश चंद्र जायसवाल, वशीर अंसारी व ईश्वर चंद्र दीन भी मौजूद थे. रेखा कुमारी रालोसपा प्रत्याशी, बाजपट्टी : माधोपुर गांव के वोटरों से संपर्क करने के बाद चुनाव प्रचार पर विराम लगा दिया. इससे पूर्व दिन में खड़का, नयाटोल, सौरा, बनौल व मझौर के वोटरों से मिल कर सहयोग की अपील की. सुनील कुमार राजद प्रत्याशी, सीतामढ़ी : हरि छपरा गांव के वोटरों से मिलने के दौरान चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया. ठीक पांच बजते हीं वे अपने चुनाव कार्यालय लौट आये. इससे पूर्व वे कुम्हरा विशनपुर में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल हुए और वहां के बाद मंडल टोला व मिश्रौलिया के वोटरों से संपर्क किये. उनके साथ राम जीनिश यादव, राजू यादव, रामबली सिंह व इंदल सिंह भी थे. दिनकर राम भाजपा प्रत्याशी, बथनाहा : मेजरगंज प्रखंड के सौनौल, हिरोलवा, डुमरी व हरपुर कला में जनसंपर्क किये. बाद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सभा में शामिल हुए. वहां के बाद मेजरगंज प्रखंड के बरियारपुर गांव के वोटरों से संपर्क साध चुनाव प्रचार समाप्त कर लिये. डॉ रंजु गीता जदयू प्रत्याशी, बाजपट्टी : प्रचार के अंतिम दिन बाजपट्टी, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों के वोटरों से संपर्क की. उनके साथ जदयू से राज्यसभा सदस्य कहकशा प्रवीण व मौलाना गुलाम रसुल वलियावी भी थे. दोनों सांसदों ने भी उनके लिए दौरा कर वोट मांगा. उनके साथ मीडिया प्रतिनिधि मो अरमान अली, मो असगर सितारे, राहुल कुमार सिंह, मुमताज आलम, मो अशफाक उर्फ चांद व देवेश झा भी थे. सैयद मो अबु दौजाना राजद प्रत्याशी, सुरसंड : वीरपुर गांव में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल हुए. वहां के बाद हनुमाननगर, शाहपुर, मतौना, चिकना भुतहा, भिट्ठा, यदुपट्टी, सुरसंड, चांदपट्टी व मिठनपुरा में प्रचार-प्रसार करने के बाद पुपरी के हरदिया गांव में जनसंपर्क के बाद प्रचार समाप्त कर लिया. मो शाहिद अली खां हम प्रत्याशी, सुरसंड : चोरौत में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की सभा में शामिल हुए. वहां के बाद वर्मा, चोरौत व सुरसंड के साथ हीं मुसरा के वोटरों से संपर्क कर चुनाव प्रचार समाप्त कर लिये.
BREAKING NEWS
थम गया चुनाव प्रचार, क्षेत्र से घर लौटे प्रत्याशी
थम गया चुनाव प्रचार, क्षेत्र से घर लौटे प्रत्याशी फोटो नंबर- 27 जनसंपर्क करती डॉ रंजु गीता सीतामढ़ी : विस चुनाव के लिए एक नवंबर को मतदान होना है. शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाता है. प्रचार के लिए अंतिम दिन होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement