profilePicture

शाहीन के समर्थन में निकला रोड शो

शाहीन के समर्थन में निकला रोड शो फोटो नंबर-16, रोड शो में शामिल निर्दलीय प्रत्याशीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शाहीन प्रवीण के समर्थकों ने रोड शो निकला. राजोपट्टी मुहल्ला से निकले रोड शो में युवा, महिला व बुजुर्ग की टोली शहर के कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक व महंथ साह चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:59 PM

शाहीन के समर्थन में निकला रोड शो फोटो नंबर-16, रोड शो में शामिल निर्दलीय प्रत्याशीसीतामढ़ी : सीतामढ़ी विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शाहीन प्रवीण के समर्थकों ने रोड शो निकला. राजोपट्टी मुहल्ला से निकले रोड शो में युवा, महिला व बुजुर्ग की टोली शहर के कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक व महंथ साह चौक होते हुए गुजरी. इस दौरान शाहीन ने मतदाताओं को नमन करते हुए एक बार सेवा का मौका देते हुए बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि अगर मौका मिला तो विस क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगी. खासतौर पर पर्यटन के क्षेत्र में विस क्षेत्र को विकसित करना उनकी प्राथमिकता होगी.

Next Article

Exit mobile version