नीतीश विकास के दुश्मन : राजनाथ

मेजरगंज : गृहमंत्री व भाजपा के वरीय नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विकास के दुश्मन हैं. इस बार नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. श्री सिंह शुक्रवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन परिसर में भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा, जो सरकार ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 3:01 AM

मेजरगंज : गृहमंत्री व भाजपा के वरीय नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विकास के दुश्मन हैं. इस बार नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. श्री सिंह शुक्रवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन परिसर में भाजपा प्रत्याशी दिनकर राम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

कहा, जो सरकार ग्रामीण तबके की भला न सोचे, उसे सरकार बनाने का हक नहीं है. एनडीए की सरकार बनने पर बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दिया जायेगा. भाजपा के वरीय नेता व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि इस बार बड़े भाई-छोटे भाई व भाभी के राज का जाना तय है.

जनता ने जंगलराज-2 को नहीं आने देने का मन बना लिया है. श्री सिंह व श्री यादव ने लोगों से प्रत्याशी दिनकर राम को वोट देने की अपील की. मंच संचालन कर्नाटक के पार्टी महामंत्री राहुल झा ने किया. सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, लोजपा की ललिता देवी व माधवेंद्र सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया.

बोखड़ा. फिल्म अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सूबे के 125 आइएएस ऑफिसरों की सूची बनायी गयी है. चुनाव बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रखंड के खड़का हाई स्कूल के मैदान में एनडीए प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने उक्त बातें कही.
सभा की अध्यक्षता रालोसपा नेता संजय कुमार झा व संचालन पवन कुमार ने किया. सांसद तिवारी ने चुनाव से जोड़ कर गीत का मुखड़ा गाया. ‘जात-पात के ऊपर की सरकार चाहिए, सड़क,पानी, बिजली हर द्वार चाहिए’

Next Article

Exit mobile version