प्रत्येक खरीद पर उपहार

सीतामढ़ी : छठ व दीपावली के अवसर पर शहर की दुकानों में रौनक बढ़ने के साथ हीं विभिन्न दुकानदारों द्वारा स्कीम के तहत निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है. ऐसे कई दुकानों व शो-रूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. इसी में से एक है भारत साउंड सर्विस, जहां प्रभात खबर द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 3:13 AM

सीतामढ़ी : छठ व दीपावली के अवसर पर शहर की दुकानों में रौनक बढ़ने के साथ हीं विभिन्न दुकानदारों द्वारा स्कीम के तहत निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है. ऐसे कई दुकानों व शो-रूम में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है.

इसी में से एक है भारत साउंड सर्विस, जहां प्रभात खबर द्वारा आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल का स्कीम के तहत निश्चित उपहार के अलावा विभिन्न कंपनियों के टीवी व अन्य सामग्रियों की खरीद पर निश्चित उपहार की व्यवस्था की गयी है.
प्रोपराइटर अमृत कुमार ने बताया कि सैमसंग, एलजी व पानासॉनिक कंपनी के एलईडी पर दो से तीन साल का वारंटी के अलावा 100 वॉट का बूकिंग ऑफर व प्रत्येक टीवी के साथ डिस एंटिना मुफ्त दिया जा रहा है.
बताया कि सैमसंग कंपनी का कर्वेड टीवी भी उपलब्ध है. मात्र 7,990 रूपया में वॉसिंग मशीन, मिक्सचर जेंडर, ग्रिसर टोयटर व ऑटोमैटिक वॉसिंग मशीन का विशाल रेंज उपलब्ध है.
यहां बता दें कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम में शहर के गंगा बैटरी, पूजा बैटरी, ई-वर्ल्ड, न्यू ईलेक्ट्रॉनिक प्लाजा, प्रकाश स्टील, बिरियानी महल,सिटी च्वाईस व हरिओम श्री टीवीएस शो-रूम आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version