Advertisement
भाजपा को उखाड़ फेंकने का यह है अंतिम मौका : लालू प्रसाद
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : लालू प्रसाद ने कहा िक महाभारत का बिगुल बज चुका है. बिहार कुरुक्षेत्र बना हुआ है. लड़ाई दिल्ली की सरकार को उखाड़ फेंकने की है. भाजपा कहती है कि जंगलराज पार्ट-2 आ गया है. वे कहते हैं कि यह मंडल राज पार्ट-2 है. शुक्रवार को रामदौन उच्च विद्यालय, मोरसंड के परिसर में […]
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : लालू प्रसाद ने कहा िक महाभारत का बिगुल बज चुका है. बिहार कुरुक्षेत्र बना हुआ है. लड़ाई दिल्ली की सरकार को उखाड़ फेंकने की है. भाजपा कहती है कि जंगलराज पार्ट-2 आ गया है. वे कहते हैं कि यह मंडल राज पार्ट-2 है. शुक्रवार को रामदौन उच्च विद्यालय, मोरसंड के परिसर में राजद सुप्रीमो ने वोटरों को अफवाह से बचने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकने का यह अंतिम मौका है. पूर्व सीएम ने कहा, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण समाप्त करने की बात कहते हैं. आरक्षण को समाप्त करने का नाम मिला, तो ईंट से ईंट बजा देंगे. अमित शाह ने सीवान की सभा में कहा कि महा गंठबंधन की सरकार बनी तो पाकिस्तान में पटाखे छूटेंगे. यह कह कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. श्री प्रसाद ने राजद प्रत्याशी मंगीता देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू ने की.
सभा में विधान पार्षद दिलीप राय, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, जिला राजद अध्यक्ष शफीक खां, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनी गुप्ता, प्रत्याशी मंगीता देवी, भारत भूषण गुड्डू, अरुण कुमार सिंह, गणेश गुप्ता, मणिभूषण कुमार, राम स्वार्थ यादव, प्रह्लाद महतो, मुखिया जितेंद्र पटेल व महादेव दास समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement